सोनभद्र, सिंगरौली। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा तीसरी अंतरक्षेत्रीय क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन निगाही क्षेत्र में किया गया जिसमें एनसीएल के समस्त क्षेत्रों एवं इकाइयों से 118 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया।
क्रॉस कंट्री रेस के अंतर्गत पुरुष प्रतिभागियों द्वारा 8 किमी एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा 2.5 किमी की दूरी तय की गयी। व्यक्तिगत प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जयंत क्षेत्र से जगत वैश्य एवं महिला वर्ग में अमलोरी क्षेत्र से तृप्ति पुरी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । इसी के साथ ग्रुप चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में क्रमश: जयंत क्षेत्र प्रथम एवं निगाही क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा एवं महिला वर्ग में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय प्रथम एवं अमलोरी क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। क्रॉस कंट्री रेस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
प्रतियोगिता के दौरान निगाही क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी, एनसीएल जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, निगाही क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, उपस्थित रहे।