एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा के द्वारा स्टेडियम, बस पड़ाव का उद्घाटन एवं महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण

Spread the love

चतरा। एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एक सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शिक्षा, बुनियादी ढांचे और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वनांचल कॉलेज में एक नए स्टेडियम के उद्घाटन से हुई, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करना है।  सांसद कालीचरण सिंह, विधायक किशुन कुमार दास और परियोजना प्रमुख संजीब कुमार सुआर ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 20 लाख रुपये है।

इसके साथ ही, एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा ने कॉलेज के छात्रों के लिए एक विशेष बस पड़ाव का भी उद्घाटन सांसद, विधायक एवं  नॉर्थ करणपुरा परियोजना प्रमुख द्वारा किया, जिससे आस-पास के गांवों के विद्यार्थियों के लिए लिए सुरक्षित और सुलभ आवागमन की सुविधा हो सके| 

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, एनटीपीसी ने झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति (JSLPS) से जुड़ी 10 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान कीं, जिससे कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके। इस महत्वपूर्ण अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों जैसे मानव संसाधन प्रमुख  नीरज रॉय, एजीएम (टीएस)  जुनैद जावेद, एजीएम (एचआर)  धीरज गुप्ता, डीजीएम (सीसीडी) आनंद स्वामी, सीनियर मैनेजर (एचआर)  रघुवीर मीणा, सीनियर मैनेजर (एचआर)  अभिषेक आनंद और सीनियर मैनेजर (सीसीडी)  उज्ज्वल सिंह की उपस्थिति रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published.