भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 2084 बूथों पर 2037925 मतदाता करेंगे मतदान

Spread the love

जनपद के कुल 1253 बूथों पर निर्वाचन कार्य सुचारू ढंग से सम्पादन जारी

भदोही । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी, सुरक्षित मतदान, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि 78-भदोही लोकसभा के अन्तर्गत कुल 1077396 पुरूष मतदाता, 960358 महिला मतदाता, 171 ट्रान्डेंजर सहित कुल 2037925 मतदाता है। जिसमें 1966 पुरूष सर्विस मतदाता व 50 महिला सहित कुल 2016 सर्विस वोटर्स है। जनपद के तीनों विधान सभावार 456, ज्ञानपुर 401, औराई 396 सहित कुल 1253 मतबूथ है तो वही प्रयागराज क प्रतापपुर में 422, हण्डिया 409 सहित 831 एवं सम्पूर्ण 2084 मत बूथ केन्द्र है। जनपद भदोही में 720 मतदान केन्द्र, जनपद प्रयागराज के प्रतापपुर व हण्डिया में 449 सहित कुल 1169 मतदान केन्द्र है। सभी बूथों के लिए 1253 पोलिंग पार्टियों के 5012 मतकार्मिक अपने निर्धारित बूथों के लिए रवाना हुए। 10 प्रतिशत अर्थात लगभग 501 मतकार्मिकों को रिर्जव में रखा गया है। साथ ही माईक्रोआब्जर्वर की भी ड्यूटी भी लगायी गयी है। निर्वाचन को अवलोकन करने हेतु सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट सहित एसएसटी, एफएसटी टीमें संचालित रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.