बीसीसीएल में सतर्कता जागरुकता अभियान 2024 का सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

Spread the love

धनबाद । गुरुवार  को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सतर्कता विभाग द्वारा “सतर्कता जागरुकता अभियान 2024” का सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  ललित चन्द्र त्रिवेदी, पूर्व महाप्रबंधक, पूर्वी-मध्य रेल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया और मुख्य सतर्कता अधिकारी  अमन राज ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में विशिष्ट अतिथि ललित चन्द्र त्रिवेदी को पुष्पगुच्छ, शॉल, और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य सतर्कता अधिकारी  अमन राज ने अपने संबोधन में बताया कि यह कार्यक्रम “सतर्कता जागरुकता अभियान 2024” की औपचारिक समाप्ति का प्रतीक है, जो 16 अगस्त 2024 से धनबाद और बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े उत्साह और भागीदारी के साथ आयोजित किया गया। इस अभियान ने कर्मचारियों, बच्चों और समुदाय के अन्य वर्गों को सतर्कता और ईमानदारी के महत्व के प्रति प्रेरित किया। निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया ने अभियान में सभी की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, “जब कोई नहीं देख रहा हो, तब भी आप जो करते हैं, वही आपका असली चरित्र दर्शाता है।” उन्होंने बच्चों को इस तरह के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि ललित चन्द्र त्रिवेदी ने बीसीसीएल की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि यह कंपनी सस्टेनेबल खनन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बीसीसीएल के कोकिंग कोल के आयात में कमी लाने में दिए गए योगदान की भी प्रशंसा की।

पुरस्कार जीतने वालों की विस्तृत सूची संलग्न है। कार्पोरेट स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोविंदपुर क्षेत्र को सम्मानित किया गया। सर्वाधिक गतिविधि के लिए कतरास  क्षेत्र तथा अधिकतम सहभागिता के लिए सीवी क्षेत्र को सम्मानित किया गया। डीएवी से आए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विभिन्न विजेतोओं को पुरस्कार दिया गया। अधिकारियों एवं कर्मियों में क्रमशः राजू कुमार एवं मुकेश कुमार सिंह विजेता रहे। कार्मिकों की पत्नियों एवं बच्चों को प्रतियोगिताओँ को लिए विभिन्न पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सतर्कता) सत्येन्द्र कुमार ने किया, तथा मंच संचालन मुख्य प्रबंधक श्री ब्रजेश कुमार पंत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.