एनटीपीसी टांडा में हिंदी दिवस : धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा 

Spread the love

 अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा परियोजना में 14 सितंबर 2022 को परियोजना प्रमुख  बी सी पोलाई द्वारा प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिन्दी पखवाड़ा 2022 का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) कृष्णेन्दु गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (सी.एंड आई. एवं अनुरक्षण)  यू.एस.बोस, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  पी.एल. नरसिम्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय मिश्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  सूर्य नारायण पाणिग्राही, समस्त विभागाध्यक्षगण, परियोजना के समस्त राजभाषा नोडल अधिकारी व यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा द्वारा किया गया।

इस शुभ अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री पोलाई ने उपस्थित सभी सदस्यों से कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने हिन्दी पखवाड़ा 2022 की सफलता की कामना की। समारोह में उपस्थित राजभाषा नोडल अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों ने हिन्दी के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस क्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  पाणिग्राही ने कहा कि 14 सितंबर 1949 को हमारे देश की संविधान सभा द्वारा हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया इसलिए आज की तारीख देशवासियांे के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वप्रथम 14 सितंबर 1953 को भारत सरकार द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया था। इसके उपरान्त हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं इसे जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पूरे देश में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। 

उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा ने हिन्दी की नीतियों के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टांडा परियोजना में हिंदी पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों, परिवारजनों एवं सहयोगियों के लिए हिंदी सुलेख, हिंदी समान्य ज्ञान, निबंध लेखन, टिप्पण एवं प्रारुप लेखन और स्वरचित कविता/कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनों से प्रस्तावित प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर हिंदी पखवाड़ा को सफल बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.