शहर से गाँव तक चुनावी बैनरों, होर्डिंगों की भरमार, जनता बोली अइते चुनाव आई गइले नेता जी —-

Spread the love

दुद्धी, सोनभद्र। अभी भले ही आम चुनाव की घोषणा नहीं की गई हैं लेकिन गाँव से शहर तक चुनावी रंग चढ़ने लगी हैं। अप्रैल मई माह में आम चुनाव 2024 कराने की तैयारी के मद्देनजर एक तरफ जहाँ चुनाव आयोग सक्रिय हो गया हैं वहीं संभावित उम्मीदवारों की फौज भी टिकट के लिए अपनी अपनी ताकत झोंक दी हैं।
लोकसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर दर्जनों उम्मीदवारों ने शहर से गाँव तक बैनरों और होर्डिंगों से पाट दिया हैं। दुद्धी कस्बे सहित आसपास के गावों में भी लोकसभा चुनाव सहित दुद्धी विधानसभा उप चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों की बैनरों की भरमार लग गई हैं। दुद्धी कस्बे के चट्टी चैराहों के साथ साथ खम्भाओं पर भो होर्डिंग की जाल बिछा दी हैं।संभावित उमीदवारों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हुए हैं। दुद्धी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज हैं। संभावित उमीदवार सत्ता पक्ष सहित अन्य दलों से सम्पर्क में जोर शोर से लगे हुए हैं।अभी तक लगे होर्डिंगों पर गौर करें तो भाजपा गठबंधन से ही दर्जन भर उम्मीद विधानसभा सभा उप चुनाव के लिए टिकट के दावेदार हैं, जिसमें कई ऐसे हैं जो पाला बदलकर भी टिकट की लाइन में लगे हैं।

टिकट के लिए लखनऊ से दिल्ली तक का काट रहे चक्कर
संभावित उमीदवार टिकट की जुगाड़ में लखनऊ से दिल्ली तक का चक्कर काट रहे हैं, जिसमें कोई क्षेत्र में अपनी पकड़ तो कोई अपनी विरादरी में पकड़ की दुहाई देकर टिकट की मांग कर रहे हैं। कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो लखनऊ में डेरा भी डालना शुरू कर दिए हैं। एक तरफ जहाँ राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के लिए संभावित प्रत्याशी क्षेत्र में दौड़ने लगे हैं तो वहीं दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए भी जबरदस्त भाग दौड़ मची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.