भदोही। डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वाहनों पर जाति,सम्प्रदाय,पद सूचक शब्द, आपत्तिजनक शब्द या चित्र तथा चार पहिया वाहनों के शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।
वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया एवं यातायात नियमों की जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित किया गया।सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने के लिए अपील की जा रही है। साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल-183 वाहनों का चालान किया गया।