चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने रियल्टी फर्म DLF लिमिटेड से चेन्नई में 735 करोड़ रुपये में 4.67 एकड़ जमीन खरीदी है। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लि. ने बुधवार को शेयर बाजार को दी।
इस सूचना में कहा कि कंपनी ने आज DLF IT ऑफिस चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड से 4.67 एकड़ भूमि खरीदी…।’’ इसमें कहा गया कि सौदा 735 करोड़ रुपये का है।