IPL 2024: RCB का शिविर शुरू, अगले कुछ दिन में जुड़ेंगे विराट कोहली

Spread the love

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अपने शिविर की शुरूआत की लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगले कुछ दिन में टीम से जुड़ेंगे। RCB को IPL में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 मार्च को पहला मैच खेलना है।

अधिकांश घरेलू खिलाड़ी नये मुख्य कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बबाट के मार्गदर्शन में शिविर में पहुंच गए हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ भी शिविर में पहुंच गए हैं।

कोहली पितृत्व अवकाश के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी नहीं खेले थे। BCCI के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ कोहली अगले कुछ दिन में पहुंचेंगे।’’ कोहली टीम के सालाना कार्यक्रम RCB अनबॉक्स’ में भी पहुंच सकते हैं जिसमें प्रशंसकों को अपने पसंदीदा सितारों की झलक देखने का मौका मिलता है।

डु प्लेसी ने RCB ‘बोल्ड डायरीज’ में कहा ,‘‘ फ्लावर शानदार कोच है और टीम खुशकिस्मत है कि वे हमारे साथ है।’’ वहीं फ्लावर ने कहा ,‘‘हम आरसीबी की कहानी का नया अध्याय लिखेंगे और यह हमारी खुशकिस्मती है। हम इसे लेकर काफी रोमांचित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.