विधायक एवं अपर मुख्य सचिव पशुधन द्वारा मण्डल स्तरीय पशु आरोग्य मेले का किया गया उद्घाटन

Spread the love

पशुपालकों के 4132 पशुओं की चिकित्सा की गयी,169 पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये एवं  137 पशुओं का पशुधन बीमा किया गया

लखनऊ: / पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला (मण्डल स्तर) का आयोजन आज यहां तहसील बक्शी का तालाब के ग्राम पंचायत मण्डौली में किया गया। मेले का उद््घाटन बी0के0टी0, विधायक योगेश शुक्ला एवं पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डा0 रजनीश दुबे द्वारा संयुक्त रूप से गौपूजन करके एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर किया गया। 

इस अवसर पर मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये हुए प्रगतिशील पशुपालको एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पशु चिकित्साविदों, पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं मैत्री/पैरावेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पशुपालन प्रबन्धन एवं दिग्दर्शिका पुस्तक का विमोचन किया गया। मेले मंे आये हुए पशुपालको के कुल 4132 पशुओं की चिकित्सा, दवापान, शल्य चिकित्सा, बधियाकरण व टीकाकरण किया गया। मेले मंे मादा गोवंशो का अल्ट्रासाउण्ड मशीन द्वारा गर्भ परीक्षण किया गया। कुल 169 पशुपालको को किसान क्रेडिटकार्ड एवं 137 पशुओं का पशुधन बीमा किया गया।

इस अवसर पर मेले की अध्यक्षता कर रहे योगेश शुक्ला जी ने पशुपालन विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की सराहना की और पशुपालको से अपील करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योेजनाओं का भरपूर लाभ उठाने एवं अपनी आय को दोगुनी करने का आहवान किया। इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव डा0 रजनीश दुबे ने विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा, नन्दबाबा दुग्ध मिशन, गौवंश संरक्षण, मा0 मुख्यमंत्री सहभागिता योजना राष्ट्रीय पशुधन विकास योजनार्न्तगत बकरी पालन, सूकर पालन, कुक्कुट पालन तथा कुक्कुट नीति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर पशुधन विभाग के विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय एवं अमरनाथ उपाध्याय भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के निदेशक, प्रशासन एवं विकास डा0 अरूण कुमार जादौन ने केन्द्र राज्य सरकार द्वारा पशु पालको के हित मंे चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे मंे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा0 नीरज गुप्ता मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू0पी0एल0डी0बी0 द्वारा वर्गीकृत वीर्य के उपयोग एवं महत्व के बारे मंे प्रकाश डाला गया। मेले का आयोजन डॉ0 सुनील कुमार राय तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। मेले में पशुपालन निदेशालय के अधिकारी के साथ-साथ मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मंे डा0 सुरेश कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा मंेले मंे आये हुए सभी अतिथियों एवं पशुपालको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.