तहसील दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या।
46 में 5 मामलों का मौके पर निस्तारण
चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सकलडीहा तहसील के सभागार में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 मामले आए जिसमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
साथ ही कहा की भूमि विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाने के बाद रिपोर्ट आख्या की खातापूर्ति न करें। वास्तविक को ही आख्या में दर्ज कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारी तत्काल शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता पूर्वक करना सुनिश्चित करे। इस दौरान अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई।
तहसील सकलडीहा अंतर्गत ग्राम सभा रानेपुर में आपसी बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया की विपक्षी द्वारा मकान तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसपर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को जांच हेतु निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र मामले की जांच कर निस्तारण कराए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सकलडीहा,पुलिस क्षेत्राधिकारी,जिला पंचायतीराज अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी,सहायक जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।