किसानो के साथ सुगमतापूर्वक खरीद हो सुनिश्चित- जिलाधिकारी 

Spread the love

*कम गेहूं खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारियों पर होगी कार्रवाई*

*रवी विपणन वर्ष 2024-25 गेहूँ खरीद की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई आयोजित* 

चंदौली/ जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में रवी विपणन वर्ष 2024-25 गेहूँ खरीद की शासन द्वारा आवंटित खरीद के बाबत विभागीय अधिकारियों/क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सरकारी दर पर गेहूं की खरीद ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों से कहा क्रय केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा किसानों से वार्ता कर गेहूं की खरीद हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त किया जाय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जनपद में गेहूं खरीद के दौरान अवैध भंडारण, संचरण पर सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि रवी विपणन वर्ष 2024-25 गेहूँ खरीद की अवधि-01 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक निर्धारित किया गया है। क्रय केन्द्रों का खुलने का समय प्रात 09 बजे से शाम 06 बजे तक रहेगा। गेहूँ खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रु०/प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त गेहूं केंद्र प्रभारियों के लिए कड़े निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी केंद्र प्रभारी गेहूं खरीददारी में अनियमितता करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसान के साथ मधुर व्यवहार किया जाए किसी भी गेहूं क्रय केंद्र से कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद के किसानों का अबतक 3200 पंजीयन कराया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभय कुमार पांडेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, ए आर कापरेटिव सहित गेहूं खरीद क्रय केंद्र प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.