ओवर लोड वाहन रोड़ पर न दौड़े, विभागीय अधिकारी करें नियमानुसार सख्त कार्यवाही

Spread the love

चंदौली

 जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापको की बैठक सम्पन्न हुई । 

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया की जनपद के समस्त विद्यालयो में रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया गया है जिसके द्वारा विद्यालयो में प्रर्थना सभा में सभी बच्चों को रोड सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता सपथ दिलाई गयी एवं रैली का आयोजन कर जनमानस में सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही विद्यालयो में  विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक दिवस की गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विद्यालयो के वाहन फिटनेस की जॉच एवं चालक का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण योजनाबद्व कराये तथा सभी व्यवसायिक वाहनो का फिटनेस की जॉच कराया जाय विना पंजिकृत वाहनो का चेकिग कराकर नियमानुसार कार्यवाही किया जाय,ओवर लोंडिग/गलत नम्बर प्लेट विना एचएसआरपी लगे वाहन,सडक के किनारे खडे अवैध वाहनो एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेंकिग किया तथा लेन ड्राईबिंग के बारे में चालको का जागरूक किया जाना तथा वाीन चालको को रात्रि मे हेड लाइट के हाई बिम/लो बिम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय। 

 बैठक में जनपद के पुलिस अधीक्षक चन्दौली, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चन्दौली के साथ-साथ जनपद के समस्त विद्यालयो के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.