एनटीपीसी-टाण्डा द्वारा प्राथमिक विद्यालय, रायपुर में फर्नीचर का वितरण

Spread the love
M GANDHI

अंबेडकरनगर।एनटीपीसी टाण्डा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय, रायपुर में बच्चों की पढ़ाई के लिए समूह महाप्रबंधक, श्री बी. सी. पोलाई ने विद्यालय प्रबंधन को 35 डुअल डेस्क बेंच, 6 टेबल एवं 6 कुर्सियाॅ प्रदान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  एस. एन. पाणिग्राही, उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन)  मृणालिनी, स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 

फर्नीचर वितरण के अवसर पर  पोलाई ने कहा कि एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत विद्यालयों में प्रतिवर्ष शैक्षणिक सामानों का वितरण करती रहती है, जैसे स्कूल बैग, लेखन सामग्री, जूते मोजे एवं फर्नीचर इत्यादि, जिससे बच्चे स्कूल में आकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें तथा अच्छे से अच्छा कार्य करके देश का नाम रौशन करें। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पाणिग्राही ने स्कूल के बच्चों से कहा कि आप इस देश के भावी निर्माता हैं, खूब पढ़- लिखकर आप डाक्टर, इंजीनियर आदि पदों पर पहुचकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने आसपास के विद्यालयों में सीएसआर के तहत किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए विद्यालय प्रबंधन को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। 

वितरण कार्यक्रम की इसी कड़ी में आस पास के विद्यालयो की मांग के अनुसार फर्नीचर प्रदान किया गया, जिसके अन्तर्गत कम्पोजिट अपर प्राथमिक विद्यालय, हुसैनपुर सुधाना, अपर प्राथमिक विद्यालय, फत्तेपुर, प्राथमिक विद्यालय, हासिमपुर, प्राथमिक विद्यालय, फरीदपुर कलां, प्राथमिक विद्यालय, महरीपुर, कम्पोजिट अपर प्राथमिक विद्यालय, ककराही प्राथमिक विद्यालय, सम्हरिया, प्राथमिक विद्यालय, रायपुर एवं प्राथमिक विद्यालय, हकीमपुर में 216 डुअल डेस्क बेंच, 31 टेबल एवं 30 कुर्सियाॅ दी गई।

वितरण कार्यक्रम का संयोजन अधिकारी (सी.एस.आर.) श्री एन.ए.शिपो द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.