एमसीएल आनन्‍द विहार में ईशानेश्‍वरी देवी मन्दिर की प्रतिष्‍ठा उत्‍सब संपन्‍न

Spread the love

संबलपुर : एमसीएल,आनन्‍द विहार स्थित ईशानेश्‍वर मन्दिर प्रांगण में मॉं ईशानेश्‍वरी देवी मन्दिर प्रतिष्‍ठा उत्‍सव बडे ही भक्तिभाव परिवेश में संपन्‍न हुआ । 08 जुलाई,2024 को मॉं ईशानेख्‍वरी देवी मन्दिर की रत्‍न मुद पूजा कार्यक्रम, 9 जुलाई,2024 को कलस यात्रा कार्यक्रम, 10 जुलाई,2024 को सर्वदेवादेवी पूजा एवं यज्ञ का आयोजन तथा दिनांक 11 जुलाई, 2024 को विशेष पूजा, होम, आरती तथा दिनांक 12 जुलाई, 2024 को विशेष पूजा न्‍यास, होम, सिंहासन प्रतिष्‍ठा, ध्‍वज कलस व त्रिशुल स्‍थापना , देवी व देवताओं का प्रवेश, पूर्णाहुति पूजा कार्यक्रम आयोजित की गई ।

इस पूजा कार्यक्रम के पावन अवसर पर एमसीएल के सीएमडी उदय अनन्‍त काओले, निदेशक(कार्मिक) केशव राव,मुख्‍य सतर्कता अधिकारी पी के पटेल, निदेशक(वित्‍त) ए के बेहुरा, निदेशक (तकनीकी / योजना व परियोजना) ए के बापट, सीएमडी के तकनीकी सचिव डॉ0 शम्‍भु झा, पूजा कमेटी के महासचिव आर पी नन्‍द, महाप्रबंधक (कार्मिक/ प्रशासन) , महाप्रबंधक (कार्मिक) आर एल खटिक, मुख्‍य प्रबंधक(कार्मिक/जनसंपर्क) एन के मिश्रा एवं एमसीएल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूजा कार्यक्रम में भाग लिया एवं कंपनी की उत्‍तरोत्‍तर उन्नति के लिए कामना की ।

इस पूजा कार्यक्रम में एमसीएल आनन्‍द विहार, जागृति विहार कॉलोनी एवं आस-पास गॉंव के बहु संख्‍या में लोगों ने भाग लिया । पूजाकर्ता के रूप में बिरेन्‍द्र कुमार शतपथी एवं उनके सहधर्मिणी श्रीमती शतपथी पूजाकार्यक्रम में सहयोग किया । उक्‍त पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमिटी के सचिव सुधाकर सामल , कोषाध्‍यक्ष श्री चन्‍द्रशेखर साहू एवं पंकज लोचन साहु, उपदेष्‍ठा गौर बसन्तिआ, चित्‍तरंजन नाहक, दीलिप नायक, गोपाल बगार , सुदीप्‍त, महादेब साहु , रंजन बारिक, शिशिर जेना , सशिभुषण प्रधान, अनिल साहु, कामेश्‍वर साहु, शिब विश्‍वाल, गतिकृष्‍ण नन्‍द, रंजन सामल, बिभास मिश्रा एवं कालोनीवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.