राउरकेला। स्थानीय इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा 24 और 25 अक्टूबर को इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19 में “वर्ष 2024 इस्पात शहर सर्वश्रेष्ठ युवा वक्ता पुरस्कार” के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में राउरकेला के 27 विभिन्न स्कूलों और +2 कॉलेजों के लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों के छात्रों के लिए ओडिया, हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की गई । जूनियर ग्रुप के छात्रों का विषय था, ‘स्कूली जीवन में अनुशासन का महत्व’। सब-जूनियर ग्रुप में विषय था, ‘दुनिया को एक बेहतर जगह कैसे बनाई जाए’ और सीनियर छात्रों के लिए विषय था, ‘सोशल मीडिया एक वरदान या अभिशाप’।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पी के स्वाईं और महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ), ए के साबत, की देखरेख में किया गया। इस कार्यक्रम का समन्वयन कनिष्ठ प्रबंधक (शिक्षा), सुजीत कुमार नायक और वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (शिक्षा) डी पी महंती ने किया।
गौरतलब है कि, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा वर्ष 2005 में इस्पात शहर सर्वश्रेष्ठ युवा वक्ता पुरस्कार’ योजना की शुरुआत की गई थी। तब से आरएसपी छात्रों में वाक्पटुता को बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं को 14 नवंबर को बाल दिवस समारोह के दौरान नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।