कोल इंडिया सीएसआर कॉन्क्लेव : निदेशक कार्मिक बिरंची दास पैनल चर्चा में प्रमुख वक्ता के रूप में हुए शामिल

Spread the love

प्रोजेक्ट धड़कन से कोयलांचल के जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को मिल रही मदद के बारे में बताया*

विलासपुर। कोल इंडिया द्वारा आयोजित तीसरे कोल इंडिया सीएसआर कॉन्क्लेव की शुरुआत आज कोलकाता में हुई। दिनांक 15-16 दिसंबर तक आयोजित दो-दिवसीय कॉन्क्लेव में कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों द्वारा अपने सीएसआर प्रयासों को दर्शाया गया है।  सीएसआर कॉन्क्लेव के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल पश्चिम बंगाल डॉ. सीवी आनंद बोस उपस्थित रहे वहीं कोयला सचिव विक्रम देव दत्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर सीएसआर पर केन्द्रित एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया जिसमें भाग लेते हुए एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने पिछले दस वर्षों में छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के कोयलांचल में एसईसीएल के सीएसआर प्रयासों के बारे में बात की। उन्होने कहा कि एसईसीएल द्वारा प्रोजेक्ट धड़कन के माध्यम से जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को निशुल्क स्क्रीनिंग एवं इलाज मुहैया कराया जा रहा है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी मानक स्तर की चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो पा रही है। पैनल ने नीट की निशुल्क आवासीय कोचिंग की पहल ‘एसईसीएल के सुश्रुत’ की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक)  बिरंची दास को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.