सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्लांटेशन में लगी आग पर पाया काबू

Spread the love

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गाँव के टोला चेतवा में एक निजी 16 बीघा में लगाए गए प्लांटेशन में आग लग गयी।आग लगी कि घटना में बहुत अधिक तो नही लेकिन अनुमानित लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है।जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह के घर से कुछ दूर उनका 16 बीघा में लगा युकेलिप्टस, सागौन, बाँस के प्लांटेशन में रविवार दोपहर आग लग गयी आग इतनी भयावह थी कि कोई आस पास में नही पहुँच रहा था।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस स्टेशन बीजपुर के माध्यम से देकर सीआईएसएफ फायर टेंडर रिहंद को बुलाया गया मौके पर पहुँची दो फायर टेंडर टीम की गाड़ियों से आग बुझाने में लगे जवानों ने कड़ी मेहनत के बाद तीन घण्टे में आग पर काबू पाया।इतने में काफी पेड़ जल कर स्वाहा हो गए। गनीमत थी कि आग ने किसी घर को चपेट में नही लिया था। बताया जाता है कि बिजली के अभाव में गाँव और पास पड़ोस के लोगों ने कुएं और हैण्डपम्प से काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन प्रयास फेल हो गया।बताया जाता है कि अगर बिजली होती तो सम्भवतः इतना अधिक तेजी से आग नही बढ़ती और जल्द बुझा दी गयी होती।आग किस कारण से लगी यह पहेली बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.