नगर में दो प्राइवेट अस्पतालों को मिला नोटिस, मचा हड़कंप

Spread the love

नगर में लगभग एक दर्जन मानक विहीन चल रहे हैं प्राइवेट अस्पताल 

अहरौरा, मिर्जापुर/  स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे दो प्राइवेट अस्पतालों में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर उनको नोटिस जारी किया। प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस मिलने से नगर में प्राइवेट अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।

एडिशनल सीएमओ एवं प्राइवेट अस्पतालों के नोडल डाक्टर अवधेश सिंह ने डाक्टर अभिषेक गुप्ता सहित अपने टीम के साथ के साथ नगर के चुनार चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल एवं सहुवाईन पोखरे के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर छापा मारकर वहा भर्ती मरीजों के विषय में जानकारी प्राप्त किया और अस्पताल में मौजूद सुविधाओं को देखा जहां भारी अनियमितता पाई गई। नोडल अधिकारी डाक्टर अवधेश सिंह ने बताया की दो निजी अस्पतालों पर छापा मारकर उनको चेक किया गया है और नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर समस्त अस्पताल संबंधी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। नगर के दो निजी अस्पतालों को नोटिस मिलने से नगर में स्थित दर्जन भर निजी अस्पताल संचालकों में हडकम मच गया है।

बता दें की नगर में दर्जन भर निजी अस्पताल सहित कई झोला छाप डाक्टर मानक विहीन कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.