जनपद के 546 ग्राम पंचायतों से निकली कलश यात्रा, भाव मय मिश्रण कर तैयार हुआ ब्लाक स्तरीय अमृत कलश

Spread the love

सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा समस्त विकास खण्डों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से दिया गया राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संदेश

सभी ग्राम पंचायतों से विकास खण्डों पर पहुॅची अमृत कलश यात्रा, जनपद मुख्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लखनऊ व दिल्ली के लिए होगी रवाना-मुख्य विकास अधिकारी

भदोही /-‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ के अन्तर्गत जनपद भदोही के समस्त 546 ग्राम पंचायतों द्वारा गॉव की मिट्टी/अक्षत को अमृत कलश में भरकर यात्रा निकालते हुए सम्बन्धित विकास खण्ड परिसर में पहुॅचने पर ब्लाक की सभी अमृत कलश से मिट्टी का समायोजन करते हुए एक बड़ा अमृत कलश तैयार कर ब्लाक प्रमुखों व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यता व भव्यता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय अखण्डता व एकता एवं राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया गया। मा0 ब्लाक स्तरीय कलश यात्रा जिला मुख्यालय से होकर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ व राजधानी दिल्ली की ओर रवाना किया जायेगा।   जनपद के समस्त विकास खण्ड सभागार में मा0 ब्लाक प्रमुख, सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों की उपस्थिति में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में शहीद/वीर परिजनों को सम्मानित कर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व सभी को पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी।

‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ के अन्तर्गत सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा विकास खण्ड डीघ व अभोली में श्रीमंत सरगम गीत बहार ग्रुप, विकास खण्ड भदोही व सुरियावॉ में श्रीमंत शेषमनी सरोज एण्ड पार्टी, ज्ञानपुर व औराई में श्रीमंत सुदई राम यादव लोकगीत बिरहा पार्टी, के द्वारा ‘‘मेरा माटी, मेरा देश’’ के अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत भव्य व शानदार ढ़ग से कार्यक्रम का संचालन किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा आई एलईडी प्रचार-प्रसार वाहन से विकास खण्ड भदोही में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ के अमृत कलश यात्रा विषयक शार्ट मूवी का प्रसारण कर लोगों को दिखाया गया। कार्यक्रम में स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजन/वीर शहीद परिवार को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

अमृत कलश यात्रा ग्राम पंचायत से विकास खण्ड कार्यालय तक सकुशल सम्पन्न कराने में जोन वार निर्धारित ग्राम पंचातयों को निर्धारित तिथियों में जुलूस की शक्ल में युवक मंगलदल, महिला मंगलदल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाईड, एनसीसी, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों एवं अन्य ग्रामीण जन सम्मलित हुए। जिनके द्वारा अमृत कलश यात्रा को विकास खण्ड मुख्यालय पर लाया गया। अमृत कलश का देख-रेख का दायित्व मंगलदल को सौपा गया था। अमृत कलश यात्रा जिसमें साईकिल, मोटरसाईकिल, अन्य सुलभ वाहनों को अनुषंगी रूप में शामिल करते हुए उत्सवी स्वरूप में कलश धारी समूह के साथ निकाली गयी। जिसके लिए जनपद के सभी 546 ग्राम पंचायतों के कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले कर्मचारी को लिखित दायित्व सौपा गया था। कलश यात्रा के दौरान माटी गीत व देशभक्ति से सम्बन्धित गीत गाये/बजाये गये। सभी ग्राम पंचायतों का अमृत कलश विकास खण्ड कार्यालय पर संरक्षित किया गया है।

समस्त ग्राम पंचायतों से प्राप्त अमृत कलश में संग्रहित मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुए ब्लाक स्तरीय अमृत कलश आकर्षक ढ़ग से तैयार किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, ग्रामवासियों की गौरवमयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.