पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ -कैलाश खरवार 

Spread the love

नौगढ़। नीति आयोग संपूर्णता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को ब्लाक  सभागार में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक चकिया कैलाश खरवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग बाल विकास विभाग ग्राम्य विकास कृषि विभाग बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग का लगाए गए स्टालो के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई। विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विधायक ने शासन की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रों को लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया। आयोजन में  महिलाओं की गोद भराई व अन्नप्राशन भी कराया गया।

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधायक ने कहा कि  देश  तरक्की करने की ओर अग्रसर है। शासन की मंशा के अनुरूप संचालित जनहितकारी योजनाओं में आवेदकों की पात्रता जांच किए जाने के बाद ही लाभान्वित किया जाना चाहिए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि धन का लेन-देन करने में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। विधायक ने महिलाओं की गोद भराई बच्चों का अन्न प्राशन करके  किशोरियों को पोषाहार वितरित किया।

नीति आयोग संपूर्णता अभियान के बारे में सविस्तार जानकारी देते हुए विधायक ने 07 लोगों को मृदा परीक्षण प्रमाण पत्र बांटा।  कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सुड्डू सिंह खंड विकास अधिकारी अमित कुमार अपर सांख्यिकी अधिकारी चन्दौली शैलेश कुमार मौर्य चिकित्सा  अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह पटेल सहायक विकास अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ग्राम प्रधान संघ  अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार यादव रामनाथ कनौजिया ईत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.