सोनभद्र, सिंगरौली। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसका थीम “ विकसित भारत का मंत्र , भारत हो नशे से स्वतंत्र” है ।
इसी उपलक्ष्य में एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत परियोजना में दिनांक 12.08.2024 को नशामुक्त शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी कर्मचारियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई एवं सभी को नशा मुक्ति जागरूकता का संदेश दिया। शपथ के दौरान सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल एवं आसपास के सभी कर्मचारियों को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। साथ ही सभी के द्वारा स्वयं नाश मुक्त रहने की भी शपथ ली गई।
साथ ही परियोजना के सभी विभागो के विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों में “नशामुक्त भारत “अभियान के तहत उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई एवं सभी को नशा मुक्ति जागरूकता का संदेश दिया गया।