सोनभद्र, सिंगरौली। भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना में स्थित सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं नें बड़ी संख्या में तिरंगे के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान पूरा स्टेडियम तिरंगामयी हो गया।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विंध्याचल प्रबंधन द्वारा परियोजना के नगर परिसर मे स्थित सभी घरों में तिरंगा प्रदान किया गया। साथ विंध्याचल परियोजना में सीआईएसएफ इकाई द्वारा कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री पंकज बलियान की नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बाइक पर तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों ने भाग लिया ।
इस रैली में कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, कमांडेंट (सीआईएसएफ) पंकज बलियान, महाप्रबंधक (आर एल आई) त्रिलोक सिंह, मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) अतुल मारखेड़कर, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) एस पी यादव, सहायक कमांडेंट(सीआईएसएफ) शिव कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, प्राचार्य व शिक्षकगणों के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चों नें भाग लिया।