आस्था का सैलाब उमड़ा सहुवाईन पोखरा पर, ब्रती महिलाओं ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ सबसे कठिन तपस्या का पर्व छठ के लोक पर्व पर शनिवार की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नगर क्षेत्र के सहुवाईंन पोखरा पर आस्था एवं श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा और पोखरे पर पहुंचकर ब्रति महिलाओं ने पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया ।  इस अवसर पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे । बिहार से शुरू हुआ छठ का लोक पर्व अब धीरे-धीरे पूरे भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोकप्रिय हो गया है ।

अहरौरा में भी छठ पर्व की शुरुआत लगभग 15 वर्षों पूर्व भभुआ बिहार से यहां आकर रह रही रेखा किन्नर ने किया था जो बाद में अहरौरा नगर पालिका की अध्यक्ष भी बनी । वह अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके द्वारा शुरू किया गया लोक पर्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । अब तो अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर छठ पूजा की जाती है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ पर्व का महत्व काफी बढ़ गया है । अहरौरा थाना क्षेत्र में स्थित इमलिया चट्टी नहर पर भी सैकड़ो महिलाओं द्वारा श्रद्धा एवं विश्वास के साथ छठ मैया की पूजा की जाती है और छठ  का पर्व मनाया जाता है ।

ब्रती महिलाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक उपाय के साथ ही सजावट एवं प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है ।  और सहूवाईन पोखरा में जहां महिलाएं खड़ी होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देगी वहां   लस्सी से चारों तरफ घेरा बनाया गया है ताकि कोई गहरे पानी में न जा सके । इसके साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से छठ गीत भी गुंजायमान हो रहा था । इस अवसर पर भारी भीड़ देखने को मिली और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अनिल कुमार पांडेय ,प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ,अहरौरा नगर चौकी प्रभारी मनोज राय ,संजय सिंह महिला कांस्टेबल सहित चक्रमण करते नजर आए । वही इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित अन्य लोग भी लगे हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.