धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की खेलों को प्रोत्साहन देने की अपनी विशेष नीति के तहत आज कोयला नगर में सभी सुविधाओं से युक्त एक टेबल-टेनिस कोर्ट की शुरुआत की गयी है। इस टेनिस कोर्ट का उद्घाटन सीएमडी समीरन दत्ता द्वारा निदेशक मंडल एवं मुख्य सतर्कता पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर निदेशक कार्मिक मुरलीकृष्ण रमैय्या, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज के साथ ही बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैय्या, श्रीमती नमिता सहाय, श्रीमती (डॉ.) नेहा दास भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उद्घाटन के अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता ने एक मैच भी खेला और कहा कि खेलकूद से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। जब तन और मन दोनों स्वस्थ हों तो हम देश और समाज की उन्नति में अधिक प्रभावी रूप से अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक एवं कोयला भवन मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।