राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी औऱ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीसीसीएल में विभिन्न कार्यक्रमोंं का आयोजन

Spread the love

धनबाद,/ भारत कोकिंग कोल लिमिटेड मुख्यालय कोयला भवन में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, इसके बाद सीएमडी श्री समीरन दत्ता एवं निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ ही उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैय्या, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी  अमन राज के साथ ही विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रातःकाल कंपनी के महाप्रबंधक कार्मिक बिद्युत साहा, विभागाध्यक्ष कल्याण सरोज पांडेय, महाप्रबंधक (कार्मिक/सीटीपी) सुनील कुमार, विभागाध्यक्ष प्रशासन सुरेन्द्र भूषण एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सिटी सेंटर, धनबाद स्थित महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। 

गाँधी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में सीएमडी समीरन दत्ता के करकमलों से बीसीसीएल के कवियों द्वारा सृजित कविताओं के संकलन “कोयला गुनगुनाता है” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक का संपादन प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह ने किया है। राजभाषा विभाग द्वारा संपादित इस पुस्तक के माध्यम से बीसीसीएल के कार्मिकों की काव्य और सृजनशीलता को अवसर देने की एक सराहनीय पहल की गयी है।

इस अवसर पर बीसीसीएल द्वारा *सफाई मित्र सुरक्षा शिविर* लगाया गया जिसमें सीएमडी तथा निदेशकमंडल एवं मुख्य सतर्कता पदाधिकारी की ओर से सभी नियमित एवं ठेका कर्मचारियों के बीच “स्वच्छता सुरक्षा किट” का वितरण किया गया। इस किट में सुरक्षा कर्मियों के उपयोग के लिए कुल 9 वस्तुएं (सुरक्षा  एप्रॉन, रिफ्लेक्टर जैकेट, मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स, गमबूट, कमर-बैग, पानी की बोतल एवं तौलिया) उपलब्ध करायीं गयीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.