विलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा 14 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा – 2024” अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 01 अक्टूबर 2024 को परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय ने एनटीपीसी कॉलोनी गेट से नवाडीह चौक तक के क्षेत्र को स्वच्छता लक्षित इकाई घोषित किया।
इससे पहले, एनटीपीसी सीपत द्वारा एनटीपीसी कॉलोनी गेट से नवाडीह चौक तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क के दोनों ओर फैले कचरे को साफ कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सफाई अभियान के बाद सड़क के दोनों ओर 25 डस्टबीन स्थापित किए गए। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) के तहत चिन्हित क्षेत्र में रखे डस्टबीन से कचरे का निपटान प्रतिदिन एनटीपीसी सीपत द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय ने अपने संबोधन में दुकानदारों और आम जनता से आग्रह किया कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और कचरे को डस्टबीन में डालने की आदत विकसित करें, ताकि एनटीपीसी द्वारा क्षेत्र को स्वच्छ रखने का प्रयास सफल हो सके। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामनारायण राठौर और सरपंच सीपत श्री राजेंद्र धीवर ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए क्षेत्र की स्वच्छता में योगदान देने की अपील की।
इस अभियान के तहत एनटीपीसी सीपत में 14 सितंबर से अब तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इनमें परियोजना प्रमुख द्वारा सभी कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाना, बाल भारती पब्लिक स्कूल और शासकीय उच्च विद्यालय दर्राभाटा में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिताएं, साइकिल रैली का आयोजन और “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत पौधारोपण शामिल हैं, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बी.आर. रथ, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), राजीव सत्यकाम, महाप्रबंधक (एश टेक्नोलाजी), जयप्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डीसी सीआईएसएफ मुनिराज मीणा, नायाब तहसीलदार सीपत देश कुमार कुर्रे, यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के जवान, एनटीपीसी के कर्मचारी, स्थानीय व्यापारी और बड़ी संख्या में आम जनता शामिल रही।एनटीपीसी सीपत द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास को सभी ने सराहा और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।