*नव चयनित अभ्यर्थियों ने स्वच्छ, पारदर्शी एवं ईमानदार चयन प्रक्रिया के लिए योगी सरकार को धन्यवाद दिया*
वाराणसी। उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से कुल चयनित 1335 अभ्यर्थियों को बुधवार को लोकभवन स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराये। तदक्रम में कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में भी नवचयनित अभ्यर्थियों को एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अन्नपूर्णा सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं विधान सभा सेवापुरी तथा विधान सभा अजगरा के विधायकों के प्रतिनिधियों ने नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिसमे ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के 02, कृषि विभाग के 02, नगर विकास विभाग के 01 तथा आवास विकास विभाग के 01 सहित कुल 06 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। नियुक्ति पत्र मिलने के पश्चात नव चयनित अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शी एवं ईमानदारी के साथ होने की बात कही तथा इसके लिए प्रदेश के योगी सरकार को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा, बन्धी प्रखण्ड, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियन्ता (नोडल अधिकारी) राजेश यादव, एवं परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।