एनटीपीसी विंध्याचल में 21वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का किया गया आयोजन

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ राष्ट्र की विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल में 21वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का आयोजन एनटीपीसी विंध्याचल के उमंग भवन सभागार में आयोजित किया गया । इस 21वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं विंध्याचल, दादरी, सिंगरौली, रिहंद, टांडा, ऊंचाहार, फरीदाबाद, औरिया, मेजा और झज्जर जैसे विभिन्न एनआर स्टेशनों के 104 कर्मचारियों सहित कुल 29 टीमों ने सम्मेलन में भाग लिया। परियोजना स्तरीय प्रोफेशनल सर्किल प्रतियोगिता में कार्यपालकों की विजयी टीमों नें अपने कार्य क्षेत्र तथा स्टेशन स्तर के उद्देश्यों से संबन्धित विषयों पर प्रस्तुति दी। प्रोफेशनल सर्किल का उद्देश्य ज्ञान साझा करने के माध्यम से कार्यपालकों की व्यावसायिक वृद्धि को बढ़ावा देना है और व्यावसायिक चुनौतियों को पूरा करने की दिशा में उनके प्रयासों का लाभ उठाना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एस एन राव, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, परियोजना प्रमुख शक्तिनगर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख रिहंद पंकज मेदिरत्ता, क्षेत्रीय प्रमुख (मानव संसाधन) डॉ. ए.के. डांग, महाप्रबंधकगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व एनटीपीसी गीत के साथ किया गया ।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एस एन राव नें अपने उद्बोधन में एनटीपीसी की कार्यशैली तथा संस्कृति में प्रोफेशनल सर्किल के अमूल्य योगदान की प्रसंशा की तथा उन्होनें सभी प्रतिभागी टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उन्होनें अन्य परियोजनाओं के प्रतिभागियों को भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित करने हेतु सुझाव दिया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार नें अपने वक्तव्य में एनटीपीसी विंध्याचल की उपलब्धियों को सभी के समक्ष साझा किया तथा साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि कार्यपालकों द्वारा नवप्रवर्तनशील सुझावों से कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। परियोजना प्रमुख  शक्तिनगर राजीव अकोटकर नें इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन हमारे युवा अधिकारियों के लिए अपने कार्यक्षेत्र एवं परियोजना से संबन्धित विषयों पर प्रस्तुति करने का एक उत्कृष्ट मंच है और उन्होनें प्रतिभागी टीमों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएँ दी।

इसके पूर्व महाप्रबंधक(एफटी और बीई)  के के होता ने अपने स्वागत सम्बोधन में 21वीं उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन के विषय मे सभी को अवगत कराया तथा साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा सभी परियोजनाओं से पधारे प्रतिभागीगणों का स्वागत किया। निर्णायक मण्डल में  डीएस चौहान (पूर्व प्रोफेसर, बी.एच.यू.), . मिथिलेश गुप्ता (अधीक्षक इंजीनियरिंग – यूपीपीटीसीएल) और डॉ. ए.के. डांग क्षेत्रीय प्रमुख (मानव संसाधन) नें निर्णायक की भूमिका निभाई।  निर्णायक मण्डल नें उत्तरी क्षेत्र प्रोफेशनल सर्किल की सभी टीमों का प्रस्तुतीकरण, रिसर्च एवं विषय पर कवरेज, लागू करने की क्षमता, प्रत्येक सदस्यों द्वारा प्रस्तुति की प्रतिभा एवं प्रस्तुति में योगदान तथा निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गए प्रश्नो पर दिये गए उत्तर के आधार पर प्रदर्शित रचनात्मकता और उत्कृष्टता की गहराई को रेखांकित किया। क्षेत्रीय स्तर पर विजयी प्रथम विजेता टीम नैगम स्तर पर आयोजित होने वाली प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एस एन राव, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार एवं अन्य गणमान्य अतिथियों नें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर  प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया । साथ ही निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके बेहतर निर्णय की प्रसंशा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनटीपीसी विंध्याचल के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य परियोजनाओं से पधारे महाप्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारी एवं अपर महाप्रबंधक (बी ई) राकेश कुमार उपाध्याय के साथ-साथ परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.