युवा मतदाता भाषण,स्लोगन,रंगोली प्रतियोगिता का श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में हुआ आयोजन

Spread the love

डीएम ने युवाओं से नए मतदाता पंजीकरण फॉर्म 6 भरने की अपील

अबकी बार, मतदान 80% से पार-जिला निर्वाचन अधिकारी

हे युवा, तुम 25 मई को मतदान कर व करा कर,बनो भाग्य विधाता-मुख्य विकास अधिकारी

भदोही / लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 25 मई को जनपद में अधिकाधिक मतदान कराने के लिए स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व स्वीप प्रभारी यशवंत कुमार सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में भाषण, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका के साथ छात्रों से संवाद किया।
कार्यक्रम शुभारंभ पर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत नेहा मिश्रा, साक्षी मिश्रा और प्रियांशी मिश्रा ने गाया तथा मतदान गीत का गायन वंदना राय एवं लक्ष्मी ने किया।

  जिलाधिकारी विशाल सिंह ने अधिक से अधिक मतदान करने और कराने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और जनपद भदोही में अब की बार 80% से अधिक मतदान करने का संकल्प दिलाया। मतदान करने के लिए किसी प्रोत्साहन, लालच अथवा स्वार्थ को तिलांजलि देते हुए सामाजिक हित और विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए। एक-एक मतदान बेशकीमती होता है क्योंकि एक वोट से कई लोग चुनाव जीतते हैं और हारते हैं। 25 मई को मतदान के दिन संभावित गर्मी को देखते हुए प्रत्येक बूथ पर छाया, टेंट सेल्फी पॉइंट,पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई है तथा विकलांग और अशक्त लोगों के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से पूछा कि ऐसे कितने छात्र हैं जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो गए हैं और उन्होंने फॉर्म 6 नहीं भरा है, लगभग 15 छात्रों ने हाथ खड़ा किया, जिस पर उन्होंने तत्काल उपस्थित एसडीएम भदोही को निर्देशित किया कि वे प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म -6 को अविलंब भराते हुए उन्हें मतदाता बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि आप स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन ऐप या भारत निर्वाचन आयोग ईसीआई के साइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ईपिक कार्ड के अभाव में आप अन्य 12 डॉक्यूमेंट में से किसी एक भी पहचान पत्र के साथ मतदान कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध है निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सूचनाओं भरकर मतदाता पहचान पत्र बनवाया जा सकता है। हम अपने थोड़े से प्रयास से एक बेहतर नेता का चयन वोट डालकर कर सकते हैं जिसका लाभ समाज को आने वाले कई सालों तक मिलता रहेगा।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप देश के भाग्य विधाता है।आप संकल्प लीजिए कि आप स्वयं मतदान करते हुए अपने परिवार अपने गली, मोहल्ले, गांव के मतदाताओं को भी 25 मई को मतदान करना सुनिश्चित करेंगे।

मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना राय एवं समूह बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान प्रतिमा शर्मा एवं समूह बीएससी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान अनू यादव एवं समूह बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिमा शर्मा, द्वितीय स्थान वंदना राय और तृतीय स्थान नम्रता मौर्य ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नगमा बानो, द्वितीय स्थान शिप्रा दुबे एवं तृतीय स्थान आदित्य प्रजापति तथा सांत्वना पुरस्कार अनु यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं समारोहक डॉ रुस्तम अली और धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा तिवारी ने दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज, उप जिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, प्रोफेसर गण-डॉ अनुराग सिंह, डॉ माया यादव, डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉ रणजीत सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ भावना सिंह, डॉ अमित तिवारी डॉ अंकिता तिवारी, ऋतिक रंजन सिंह पूनम द्विवेदी इत्यादि प्राध्यापकों के साथ-साथ कर्मचारी गण गुलाबधर तिवारी, कुंवर रोहितेश, राजकुमार, देवव्रत मिश्र, पप्पू पाल, संजय, आशीष यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.