जिम में युवक की मौत: नेशनल बॉडी बिल्डर बनने का सपना रह गया अधूरा

Spread the love

वाराणसी के सिद्धगिरी बाग स्थित जिम में युवक दीपक गुप्ता के सिर में अचानक दर्द के बाद मौत से हर कोई हतप्रभ है। परिजनों के मुताबिक, उसे पहले से न तो कोई बीमारी थी और न ही वह किसी तरह की कोई दवा का सेवन कर रहा था। दीपक कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पुरस्कार जीत चुका था। फिलहाल वह नेशनल कंपटीशन में प्रतिभाग की तैयारी कर रहा था। जो कि अब अधूरा ही रह गया।

चेतगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी दीपक गुप्ता (32) को बॉडी बिल्डिंग का बहुत ही शौक था, उसने इसी क्षेत्र में कॅरिअर बनाने की ठानी हुई थी। बॉडी बिल्डर बनने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वह जिम जाता था। जिस दिन उसके साथ यह घटना हुई, उस दिन भी वह पूरी तरह से फिट फाट था। 

इसे भी पढ़ें – वाराणसी: जिम में युवक के सिर में हुआ तेज दर्द, जमीन पर गिरा; हुई मौत

जिम पहुंचते ही अचानक उसके सिर में दर्द होने लगा और वह वहीं गिर पड़ा। भाई के मुताबिक, दीपक का एक 6 साल का बेटा भी है। उसकी मौत आखिर कैसे और क्यों हो गई, यह कोई समझ नहीं पा रहे हैं।

हमरेजिक स्ट्रोक की वजह से होती है यह समस्या

कभी-कभी अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से शरीर की धमनियां फट जाती हैं। चिकित्सकीय भाषा में इसे हेमरेजिक स्ट्रोक कहा जाता है। जिस तरह वायरल वीडियो में युवक जिम में गिरते हुए दिखाई दे रहा है, उसे हेमरेजिक स्ट्रोक जैसे लक्षण हो सकते हैं। 30 साल से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जो जिम जा रहे हैं, उन्हें समय-समय पर ब्लड प्रेशर की जांच करवा लेनी चाहिए। – डॉ. अभिषेक कुमार पाठक, न्यूरोलॉजी विभाग, बीएचयू

कोरोना काल के बाद बढ़ी हैं इस तरह की घटनाएं

कोरोना काल के बाद आम तौर पर ब्लड प्रेशर पढ़ने, हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं। ओपीडी में भी हर सप्ताह 50 से अधिक नये मरीज देखने को मिल रहे हैं। कोविड बीमारियां बढ़ती जा रही हैं, सही जानकारी के लिए चिकित्सकीय जांच करवाना अति आवश्यक है। ऐसा होने के बाद कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। – प्रो. ओमशंकर, विभागाध्यक्ष, हृदय रोग विभाग, बीएचयू

साल में एक बार स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करायें

जिम जाना या फिर कोई भी व्यायाम करने वाले युवाओं को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होता है। सात से आठ घंटे की नींद के साथ ही जिम करने वाली जगह पर वातावरण का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है। डॉक्टर के ही सलाह पर हेल्थ सप्लीमेंट लेना चाहिए। साथ ही साल में एक बार अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर से करवाना चाहिए। – डॉ. अतुल सिंह, सहायक सचिव, आईएमए, यूपी

Leave a Reply

Your email address will not be published.