अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित लतीफपुर हिनौता गांव के सामने अंकूर ढाबा के पास रविवार की देर रात लगभग दस बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया की क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सुरज कुमार चौहान पुत्र स्व मनोज उर्फ पप्पू चौहान एव 32 वर्षीय सुभाष पुत्र राम जी अपने बाइक से सोनभद्र की तरफ से अपने घर मानिकपुर जा रहे थे कि अंकुर ढाबा के पास किसी अज्ञात पिकअप वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा लाया जहां जहां पर डॉक्टरों ने सूरज पुत्र स्वर्गीय मनोज उर्फ पप्पू निवासी मानिकपुर अहरौरा को मृत घोषित कर दिया ।मृतक सूरज के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर रात में ही पोस्ट मार्टम हेतु मर्चरी हाउस चुनार भेज दिया। वही घायल सुभाष पुत्र राम जी को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।