सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में अनियंत्रित होकर बाइक सवार ने खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र खैरटिया गांव का निवासी प्रदीप कुमार चौहान (29) पुत्र राम अवध सिंह चौहान 3 भाइयों में सबसे छोटा था और वीडियो रिकॉर्डिंग का कार्य करता था। प्रदीप पन्नूगंज अपने निजी कार्य से गया था और वहां से अपनी बहन के ससुराल जा रहा था। जैसे ही रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के खेखड़ा गांव के पास पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर में जा टकराई। जोरदार टक्कर की वजह से प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय हुई जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मृतक के आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना की बाबत जानकारी दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल लोढ़ी भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं।