युवा चित्रकार ने थ्रीडी पेंटिंग के जरिए बनाया अपना अलग मुकाम

Spread the love

जशपुर जिला युवा महोत्सव के लिए चयनित हुए चित्रकार श्री वेल्सन
रायपुर, युवा चित्रकार वेल्सन तिर्की ने चित्रकारी के क्षेत्र मंे अपना अलग मुकाम बनाया है। जशपुर जिले के कुनकरी निवासी श्री तिर्की के बनाए गए आकर्षक थ्रीडी पेंटिंग को देखने वाले लोग उनकी प्रतिभा के कायल हो जाते हैं। पिछले 10 वर्षों से कला क्षेत्र में काम करते हुए श्री वेल्सन ने दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ सहित अन्य राज्यों में थ्रीडी वॉल पेंटिंग, थ्रीडी इम्बोस्ड पेंटिंग का प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई है। श्री वेल्सन ने विकासखण्ड स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है और वे जिला युवा महोत्सव जशपुर हेतु चयनित हुए है।
  संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी. मिंज की अध्यक्षता में विगत दिवस कुनकुरी विकासखण्ड में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव के दौरान उभरते चित्रकार श्री वेल्सन तिर्की की चित्रकारी के लोग भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए नजर आए। श्री वेल्सन की आर्ट की रूचि बचपन से ही थी, जहां से उन्हें सीखने का मौका मिला वे सीखते गए। जब भी उन्हें समय मिलता है, वे अपने चित्रकला के अभ्यास में लगे रहते हैं। उनका मानना है कि कला को आप जितना समय देंगें, कला आपकी उतनी ही निखरेगी। श्री वेल्सन क्षेत्र के इच्छुक चित्रकारांे को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। श्री अंजेलुस तिर्की एवं श्रीमती एस. तिर्की के चित्रकार पुत्र वेल्सन तिर्की के इस सफलता पर लोगांे ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.