अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के हिनौता ग्राम पंचायत के सियूर गांव में शनिवार की शाम को बिजली के पोल मे आए करेंट की चपेट में आने से 29 वर्षीय युवक गोविन्द की मौत हो गई घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी अनुसार सियूर गांव निवासी 29 वर्षीय गोविंद कुमार पुत्र श्यामलाल शाम को भैंस का दूध दुहने के बाद उसको लेकर घर में रखने के लिए जा रहे था कि घर के पास ही लगें बिजली के पोल मे उतर रहे करंट की चपेट में आ गया । उसके पिता श्यामलाल ने देखा तो वह हटाने गए तो उनको भी करेंट का झटका लगा और दूर जा गिरे।जब परिवार के अन्य लोगों ने देखा तो आनन फानन में निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए वहां से फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । ग्रामीणों ने बताया की बिजली के पोल मे लगे अर्थिंग तार को पोल मे ही लपेटा गया था जिसमें बिजली का करेंट उतर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया।