कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर में कन्वेंशन सेण्टर की स्थापना की जाए-योगी आदित्यनाथ

Spread the love

मुख्यमंत्री ने जनपद कानपुर नगर में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

लखनऊ :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर नगर में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं का स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सीसामऊ विधान सभा के अन्तर्गत नगर निगम स्वच्छता का विशेष अभियान चलाए। सीसामऊ में 15 दिन में स्ट्रीट लाइट, फॉगिंग, सैनेटाइजेशन, शुद्ध पेयजल व सड़क मरम्मत का कार्य हर हाल में सम्पन्न कराया जाए। गंगा जी के तटवर्ती क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाए। निराश्रित गोवंश को गो-आश्रय स्थलों में रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने नगर को आधारभूत सुविधाओं से आच्छादित करने पर बल देते हुए कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर में कन्वेंशन सेण्टर की स्थापना की जाए। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगायी जाए। भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। नगर में स्मार्ट रोड का जाल बिछाया जाए, जिससे आमजन के लिए आवागमन सुगम हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। जरूरतमन्दों को विद्युत कनेक्शनों का वितरण किया जाए। कहीं भी अवैध वाहन स्टैण्ड न हों। पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मल्टी लेवल पार्किंग विकसित की जाए। ई-रिक्शों को अलग-अलग रंग प्रदान करते हुए इनके रूट निर्धारित किए जाएं। ई-रिक्शा चालकों का नियमित वेरिफिकेशन हो। नाबालिग ई-रिक्शा चालकों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस पैट्रोलिंग व फुट पैट्रोलिंग बढ़ायी जाए। संवेदनशील इलाकों में होमगार्डों की तैनाती भी बढ़ायी जाए। मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला पुलिस अधिकारी महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ उनके बीच में जाकर शासन की योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराएं। पुलिस विभाग भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर प्रभावी कार्यवाही करे। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए।
बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, महिला कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.