योगेंद्र प्रसाद शुक्ल होंगे हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के नए‌ निदेशक (वित्त)

Spread the love

प्रयागराज। [ मनोज पांडेय ] लोक उद्यम चयन बोर्ड ने हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल लिमिटेड (HOCL) के निदेशक (वित्त) के पद के लिए योगेंद्र प्रसाद शुक्ला के नाम की सिफारिश की है। रसायन उद्योग की एक अग्रणी कंपनी हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड का निगमन वर्ष 1960 में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन किया गया था। कंपनी भारत में फिनोल और एसिटोन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। यह एक अनुसूची ‘बी’ लोक उद्यम है, जो बीएसई पर सूचीबद्ध है।

योगेंद्र प्रसाद शुक्ला वर्तमान में उत्तर प्रदेश में स्थित एनटीपीसी लिमिटेड की 1760 मेगावाट की टांडा ताप विद्युत परियोजना के वित्त विभाग के प्रमुख हैं। वह एक विज्ञान स्नातक और व्यावसायिक रूप से एक कास्ट अकाउन्टन्ट है। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानो  के साथ कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। उनके पास 22 वर्षों से अधिक का पेशेवर अनुभव है, जिसमें भारत सरकार के पप्रतिष्ठित लोक उद्यम बीईएमएल और एनटीपीसी शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.