हिंडालको महान में विश्व योग दिवस पर रिप्रिजम के तहत किये गये योगासन

Spread the love

सिंगरौली ।विश्व योग दिवस के मौके पर हिंडालको महान में रिप्रिजम के तहत विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूर्योदय के साथ ही इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यूनिट हेड एस. सेन्थिलनाथ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में एस. शशिकुमार, आदर्श, पी.के. बोष, राजश्री पात्रा सहित सैकड़ों महान कर्मियों व अधिकारियों ने भाग लिया। इस योग कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चो ने भी योग के महत्व को जन जन पहुचाने के लिये योग में भाग लिया।

योग कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने योग और सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे योग तनाव से राहत देता है, बेहतर नींद लाता है, भूख और पाचन को बढ़ाता है और दिमाग को हमेशा शांत रखता है। योग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव, मरोड़ और विभिन्न क्रियाएं होती हैं, जिससे शरीर की थकान दूर होती है और व्यक्ति तरोताजा महसूस करता है। इस कार्यक्रम ने योग के वैश्विक महत्व को पुनः स्थापित किया और इसे जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम की सफलता ने साबित कर दिया कि योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए बल्कि सामूहिक सामंजस्य और शांति के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.