हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल

Spread the love

सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में वृहस्पतिवार को पांचवें दिन हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से आहुति दी। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजकध् संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही हैए ताकि वातावरण शुद्ध रहे।

श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा स्थल गुंजायमान हो गया। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारीए आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान विनीत गुप्ताए करुणा सिंहए रामा तिवारीए कलावती चौबेए राधिका चौबेए अभय कुमारए विमला देवीए भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्यए राजेंद्र बाबाए शुभराम बाबाए बलिराम बाबाए बग्गड़ बाबाए रामसेवक बाबाए तपेश्वरी बाबा आदि को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन.अर्चन करवा कर विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम हवन एवं आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.