बीसीसीएल की गृह पत्रिका कोयला भारती के नवीन 41वें अंक का विमोचन
धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में राजभाषा पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2024 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विख्यात साहित्यकार श्रीमती अल्का सिन्हा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और वर्ष 2024 के लिए उन्हें कोयला भारती राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की। इस अवसर पर राकेश कुमार सहाय , निदेशक (वित्त), संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) तथा महाप्रबंधक (राजभाषा) विद्युत साहा भी मौजूद रहे। समारोह में बीसीसीएल की गृह पत्रिका कोयला भारती के नवीन 41वें अंक का विमोचन भी किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान और कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के साथ हुआ। आमंत्रित मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती अल्का सिन्हा को प्रतिष्ठित पुरस्कार “बीसीसीएल कोयला भारती राजभाषा सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत उन्हें एक स्मृति चिन्ह और ₹21000 चेक के माध्यम से पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया तथा शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती अल्का सिन्हा ने हिन्दी को जन-जन की भाषा बताय़ा तथा बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) को बीसीसीएल में हिन्दी के अधिकाधिक उपयोग के लिए बधाइयॉ दी। बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि, हिन्दी में कार्य करने में हम बीसीसीएल को और आगे ले जाएंगे । हिंदी सभी की प्रिय भाषा है, केवल हमें हिंदी के कार्यालयीय उपयोग को और बढ़ाना होगा। उन्होनें राजभाषा पखवाड़ा को हिंदी का उत्सव बताया जिसमें हम हिंदी में कार्य करने वालों के योगदान को महत्व देते हैं । श्री राकेश कुमार सहाय , निदेशक (वित्त) ने कहा कि, विद्यालयों में हिन्दी में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर श्री संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) बीसीसीएल ने कहा है कि, हम हिंदी को उस स्तर तक ले जाएंगे जहॉ हमें हिंदी के लिए पखवाड़ा न मनाना पढ़े। हमारे देश में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन करने पड़ रहे हैं। ऐसा किसी अन्य देश में नहीं होता है। हिंदी में काम करना गौरव का प्रतीक है। हमें गर्व के साथ इस भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
राजभाषा पखवाड़ा-2024 के अन्तर्गत् विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभागों, क्षेत्रों एवं कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया। (पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं की विस्तृत सूची संलग्न है) राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रगति के लिए स्व. शंकर दयाल सिंह स्मृति राजभाषा सम्मान- 2024 (शील्ड) से क्रमश: बस्ताकोला क्षेत्र, भू-संपदा विभाग, कर्मचारी स्थापना विभाग, जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों जैसे-बरोरा क्षेत्र, कुसुंडा और पश्चिमी झरिया क्षेत्र एवं विभिन्न विभागों जैसे- सामग्री प्रबंधन विभाग, औद्योगिक अभियंत्रण विभाग, प्रशासन विभाग आदि को सम्मानित किया गया। राजभाषा संवर्ग के कर्मियों और नोडल हिंदी अधिकारियों के लिए आयोजित हिन्दी पत्रलेखन एवं हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से प्रणव कुमार ओझा,उप प्रबंधक (का.) तथा आस्था राहा, उप प्रबंधक को सम्मानित किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार से मनीष चंद्र साहू, प्रबंधक (का.) एवं रंजीत कुमार, व. डाटा इंट्री ऑपरेटर के अलावा विभिन्न कार्मिकों को तृतीय एवं सान्त्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिंदीत्तर भाषियों के लिए आयोजित हिन्दी पत्रलेखन एवं हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुप्रिय कुमार मजुमदार विजेता रहे। केवल गृहिणियों के लिए आयोजित हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्रीमती मोनी माला एवं श्रीमती रश्मि सिंह विजेता रहीं। हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आकांक्षा कुमारी, प्रबंधन प्रशिक्षु, आरती, सहायक प्रबंधक (का.), आदि ने पुरस्कार जीते। हिंदीत्तर भाषिय़ों के लिए आयोजित हिंदी अनुवाद एवं शब्दावली प्रतियोगिता में मोहनीत कुमार घोष, उप प्रबंधक (खनन) एवं जयप्रकाश साहू, प्रबंधन प्रशिक्षु प्रथम रहे। हिंदी-भाषिय़ों के लिए आयोजित हिंदी अनुवाद एवं शब्दावली प्रतियोगिता में प्रिया वर्मा, लिपिक तथा महेश कुमार ऐचरा, उप प्रबंधक ने बाजी मारी। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय परीक्षा-2024 में स्नात्कोत्तर हिंदी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विश्वनाथ किस्कु को पुरस्कृत किया गया। 12 वीं बोर्ड परीक्षा-2024 में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं कुमारी आरजू , खुशी राय , कुमार अमृत, प्राची प्रिया एवं इशान राना को पुरस्कृत किया गया। हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता-2024 में भाग लेने के लिए अभिनव झा एवं अलंकृता समेत 121 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (राजभाषा), विद्युत साहा, विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक समेत मुख्यालय स्थित सभी विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और सभी कार्मिक अधिकारी, सीसीसी सदस्य, कल्याण समिति, सिस्टा और इंमोसा, सीएमओएआई के सदस्य, हिंदी कैडर कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री उदयवीर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन श्री दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक, राजभाषा ने किया ।