डीडीयू नगर। क्षेत्र के बरूईपुर गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुधवार को गांव के कुटी के अखाड़ा पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दूर दराज से पहुंचे पहलवानों ने आपस में जोर आजमाइश किया।
क्षेत्र के बरूईपुर गांव स्थित कुटिया अखाड़ा पर पिछले 50 वर्षों से कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता चला रहा है। परंपरा को बरकरा रखने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान मुरारी यादव के नेतृत्व में एक बार फिर बुधवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आसपास सहित गैर जनपद के भी पहलवान ने पहुंचकर जोर आजमाइश किया। सबसे बड़ी कुश्ती 15 हजार रुपए इनाम की मंटू पहलवान बेलवानी व मृत्युंजय पहलवान मुगलसराय के बीच हुआ। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस मौके पर सुकरूल्ला पहलवान, हरिनारायण राम,सीता राम,सोनू यादव,राम सिंह, मुन्ना यादव, संजय यादव, सियाराम चौरसिया,मुस्तफा अली, पांचू राजभर,लल्लन यादव,पप्पू सिंह, मिथिलेश,राजेंद्र,सियाराम पहलवान, संतोष यादव,उषाकांत सहित तमाम पहलवान मौजूद रहे।