विश्व की युवा महिला पर्वतारोही, पूर्णा मालावत, ने बालिकाओं को दी प्रेरणा 

Spread the love

गाजियाबाद।एनटीपीसी दादरी द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत पांच दिनों का बालिका सशक्तिकरण अभियान – शीतकालीन कार्यशाला का समापन नौ जनवरी, 2023 को किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम में ऑनलाईन माध्यम से जुडी मुख्य वक्ता सुश्री पूर्णा मालावत, विश्व की युवा महिला पर्वतारोही ने अपने वक्तव्य में महिला सशक्तिकरण पर अपनी बात बालिकाओं के सम्मुख रखी। अपनी माउंट एवरेस्ट पर चढने की यात्रा का उद्हारण देते हुए उन्होने बालिकाओं को आसमान की उंचाईयों को छूने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में सुश्री पूर्णा मालावत ने कहा कि कठिन राह को चुनकर मेहनत से मंजिल हासिल की जा सकती है। पूर्णा मालावत एक भारतीय पर्वतारोही हैं, जिन्होने 25 मई, 2014 को मात्र 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चढाई कर भारत का नाम रोशन किया। अपने माउंट एवरेस्ट की चढाई के बाद भी उनकी यह यात्रा यही नही रुकी उन्होने अपनी यात्रा में सात महादीपों के सात सबसे उंचे पर्वतों पर भी चढाई की।

कार्यक्रम में बालिकाओं को बालिका सशक्तिकरण मिशन-2022 की झलकियों की एक शॉट फिल्म दिखाई गयी। इसी क्रम में अपर महाप्रबंधक (आरएलआई) श्रीमती रंजना मित्तल ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित करते हुए अपने व्याख्यान दिये। सत्र में श्रीमती रंजना ने छात्राओं को सोशल स्कील्स, शिक्षा का महत्व, शिष्टाचार आदि बातों का जिक्र किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती राधिका राव ने अपने संबोधन में बालिकाओं को स्नेहपूर्ण आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो तथा आप सभी देश का नाम रोशन करें। अपको कामयाबियों की बुलंदियो पर देखकर हमारी परियोजना को फक्र महसूस होगा।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (दादरी)  गंपा राव के साथ अध्यक्षा जागृति समाज श्रीमती राधिका राव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  वी शिवा प्रसाद, विभागाध्यक्षों, जागृति समाज की उपाध्यक्षगण की उपस्थिति में बालिकाओं को उपयोगी किट प्रदान किये गये।

इस कार्यशाला का उद्देश्य हर बालिका को सशक्त एवं शिक्षित करना रहा । इस कार्यशाला के माध्यम से योग, ड्राईंग, पेंटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, नृत्य, संगीत, खेलकूद, समग्र शिक्षा प्रदान की गयी। बालिकाओं को मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ जीवन जीने की कला को समझाया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर विभाग उप अधिकारी (सीएसआर)  प्रेम कुमार, उप अधिकारी (सीएसआर) श्रीमती गीता शर्मा एवं उप अधिकारी (विधि)  सतीश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम का सकुशल संचालन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  ए के घिल्डियाल, प्रबंधक (राजभाषा)  आलोक अधिकारी, कार्यपालक (सीएसआर) सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री रेबेका एन जरारड़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.