बालिका सशक्तिकरण अभियान की बालिकाओं के साथ परियोजना प्रमुख पंकज मेदीरत्ता ने किया पौधारोपण
बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में विश्व पर्यावरण दिवस – 2024 के तहत पर्यावरण सुरक्षा बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर 5 जून 2024 को आमजन को पर्यावरण संरक्षण संदेश देने हेतु पर्यावरण जागरूकता रैली और विशाल पौधारोपन अभियान का आयोजन किया गया। एनटीपीसी रिहंद में इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस ‘हमारी धरती, हमारा भविष्य’ थीम पर मनाया गया है।
इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर स्थित लेक पार्क से शिवालिक गेस्ट हाउस तक पर्यावरण रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता ने हरी झंडी के साथ रैली एवं विश्व पर्यावरण दिवस का शुभारंभ किया। पर्यावरण जागरूकता रैली में स्थानीय निवासियों की भारी भागीदारी देखी गई । इस अवसर पर रिहंद आवासीय परिसर में महिलाएं, बच्चे, यूनियन व एसोसीएशन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया ।
श्री मेदीरत्ता ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होने आग्रह किया की सभी अपने आस-पास पौधारोपन करें तथा प्रदूषण का हर स्तर पर रोकथाम करें ताकि हमारी पृथ्वी को संरक्षित रखा जा सके।
विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2024 की बालिकाओं नें भी हिस्सा लिया साथ ही रैली में भी भाग लिया। जेम बालिकाओं ने पर्यावरण प्रदूषण पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। बालिकाओं द्वारा टाउनशिप के विभिन्न हिस्सो में वृक्षारोपण भी किया गया। वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी) राघवेंद्र नारायण ने जेम बालिकाओं को पर्यावरण एवं इस वर्ष की थीम ‘हमारी धरती, हमारा भविष्य’ के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, अध्यक्षा वीएमएमएस, यूनियन व एसोसीएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।