सोनभद्र। विश्व पर्यावरण दिवस /सप्ताह के उपलक्ष में एम ई आई एल के सहायक कंपनी लैंको अनपरा पावर लिमिटेड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसी क्रम में सप्ताह की शुरुआत में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया लैंको अनपरा के स्टेशन हेड आनंद कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण की शुरुआत की गई। इस दौरान उन्होंने औद्योगिकरण के कारण पृथ्वी पर इकोसिस्टम में हो रही तेजी से बदलाव के प्रति चिंता जाहिर करते हुए सभी कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया । इस अवसर पर लैंको अनपरा के निर्देशक संदीप गोस्वामी अधिशासी निदेशक( ओ एंड एम) अरुण कुमार एबीपी संतोष कुमार दुबे वरिष्ठ महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा महाप्रबंधक एचडी सिंह कारखाना प्रबंधक एसके द्विवेदी व सभी विभाग अध्यक्ष द्वारा वृक्षारोपण किया गया। तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम में एच यस ई विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु वर्मा ने पर्यावरण के क्षेत्र में लैंको अनपरा द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि लैंको अनपरा प्लांट सभी आवश्यक पर्यावरणीय सहमति और लाइसेंस को धारित करता है। संयंत्र में विभिन्न वायु, जल प्रदूषण नियंत्रण स्थापित है कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कर्मचारियों को प्लास्टिक के प्रयोग बंद करने हेतु शपथ दिलाई गई