बरौनी रिफ़ाइनरी में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का आयोजन

Spread the love

बेगूसराय। बरौनी रिफाइनरी की टैगलाइन – “हर कदम प्रकृति के साथ” और विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन” को ध्यान में रखते हुए, बरौनी रिफाइनरी में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और इसे इसका अभिन्न अंग माना जाता है।

5 जून 2024 को बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप के बीएमपी गेट के पास शपथ ग्रहण और वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु कर्मचारियों एवं टाउनशिप निवासियों को शपथ दिलाई गई। श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने इस अवसर पर इंडियनऑयल के अध्यक्ष का संदेश पढ़ा, जबकि डॉ प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने निदेशक (रिफाइनरीज), का संदेश दर्शकों के समक्ष साझा किया। 

समारोह के दौरान, वृक्षारोपण का नेतृत्व  सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, के साथ-साथ  जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) , डॉ. प्रशांत राउत मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री सुब्रत कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), सीआईएसएफ कमांडेंट, डब्ल्यूआईपीएस समन्वयक और जागृति क्लब सचिव व सदस्य, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिती में टाउनशिप निवासियों हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 150 प्रतिभागी वृक्षारोपण में भाग लिये। बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, महिलाओं और बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रिफाइनरी टाउनशिप में लगभग 250 पेड़ लगाए गए।

इसके उपरांत बरौनी रिफाइनरी ऑफिसर क्लब में सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए एक समापन समारोह का आयोजन किया गया, जहां प्रतिभागियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख तथा मुख्य महाप्रबंधकगणों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश ने स्वस्थ पर्यावरण के लिए वायु प्रदूषण को कम करने की आवश्यकता पर दर्शकों को संबोधित किया , उन्होने कहा कि “एक जिम्मेदार मनुष्य होने के नाते हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम अपनी धरती और उसके सभी जीवों के प्रति संवेदनशील हो और उनकी रक्षा करें। इसके अलावा हमारी दूसरी ज़िम्मेदारी हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए है कि हम उनके लिए एक सुंदर और स्वच्छ पृथ्वी छोड़ कर जाएं। इसकी शुरुआत आप सभी एक छोटी पहल से भी कर सकते हैं। बिजली और पानी दोनों को बचाएं और उनका दुरुपयोग रोकें।” उन्होने बच्चों को विशेष रूप से संदेश दिया, “आप पूरी मानवजाति के भविष्य हैं, आप पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने की पहल का बीड़ा उठाएँ। पेड़ लगाएँ, उसे अपनाएं और प्रकृति के विभिन्न संसाधनों का संरक्षण करें।”

बरौनी रिफ़ाइनरी ने बीआर डीएवी और केन्द्रीय विद्यालय आईओसी के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, गृहिणियों हेतु जागरूकता कार्यशाला एवं प्रश्नोत्री प्रतियोगिता, कर्मचारियों हेतु नारा प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से हितधारकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। 

नवनीत कुमार, मुख्य प्रबंधक (एचएसई) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के लिए बरौनी रिफाइनरी द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। श्री राम कृष्ण समद, उप महाप्रबंधक (एचएसई) ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.