रांची।निदेशक (कार्मिक) एचएन मिश्रा के नेतृत्व में, महाप्रबंधक (सीएमसी) और विभागाध्यक्ष (विधि) की पहल पर सीसीएल के खनन अधिकारियों के लिए “खनन संविदा कार्यों के निष्पादन में सावधानियां” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई।यह कार्यशाला आज एचआरडी, सीसीएल, मुख्यालय में ” hybrid mode ” से आयोजित की गई थी और सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के 60 अधिकारियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता उद्यम मुखर्जी ने इस कार्यशाला का नेतृतव् किया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला को बहुत जानकारीपूर्ण पाया और इसकी सराहना करते हुए अयोजको को बधाई दी ।