जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुष्य तिथि पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर भाजपा अहरौरा मंडल अध्यक्ष द्वारा सबसे पहले “मां”के नाम समर्पित पौधारोपण कर उसे गोद लेने का संकल्प लिया गया तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मुखर्जी  के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच अपने उद्गार रखते हुए मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि श्री मुखर्जी विशुद्ध राष्ट्रवादी नेता थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूति दे डाली लेकिन राष्ट्रीय अस्मिता से समझौता करने से इंकार कर दिया ।

मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सर्वप्रथम डाक्टर मुखर्जी ने ही कश्मीर मे धारा 370 का विरोध किया और कहा कि एक देश मे दो विधान और दो निशान कत्तई स्वीकार योग्य कानून नहीं और इसके लड़ाई मे उन्होने अपने जीवन की आहूति तक दे डाली ।

इस अवसर पर जयकिशन जायसवाल, उमेश केशरी, कृष्णा तिवारी, मनोज सोनकर, श्वेता सिंह ,नवीन पटेल ,योगेश पटेल, सर्वश अग्रहरि ,बालगोविंद सिंह, संदीप पटेल ,विरेन्द्र कुमार आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.