एनसीएल : कृष्णशिला खदान के सीएचपी मे मजदूरों का हो रहा है जमकर शोषण, जांच की मांग

Spread the love

-मजदूरों का सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक रखने का आरोप

शक्तिनगर (सोनभद्र) एनसीएल कृष्णशिला खदान में सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट ) का कार्य कर रही एक निजी कंपनी द्वारा मजदूरों का शोषण करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। लगातार शिकायत पर कंपनी जांच के घेरे में है। कोहरौलिया पूर्व प्रधान व सपा युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष बबलू गुप्ता ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया कि उक्त कंपनी द्वारा मजदूरों को हाई पावर कमेटी का रेट नहीं दे रहा है। ईपीएफ जमा न करने के साथ मजदूरों का सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक कंपनी का मालिक अपने पास रखता है। जिससे मजदूरों को अपने मजदूरी का पता भी नहीं चल पाता है। जांच पड़ताल करने वाले मजदूरों को काम से हटा दिया जाता है।  आरोप लगाया कि कुशल मजदूर का वेतन 1337 रुपए लागू है लेकिन उक्त कंपनी द्वारा मजदूरों को 537 प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है।  एक मजदूर का रू0 800 प्रतिदिन के हिसाब से धांधली किया जाता है।

उक्त कंपनी में लगभग 200 कर्मचारी हैं। इसके हिसाब से 40 लाख रुपए  से अधिक प्रति महीने का धांधली किया जाता है आरोप लगाया कि मजदूरों के नाम से सिम एक ही दुकान से खरीदी गई है। जो बीएसएनएल कंपनी की है। सिम कार्ड कंपनी का मालिक अपने पास रखकर यूपीआई नेट बैंकिंग से सभी मजदूरों का मजदूरी अपने व अपने कुछ सहयोगियों के खाते में ट्रांसफर कर लिया जाता है।कुछ मजदूरों का पूरा पैसा निकाल कर उनके हाथों में कैश नगद दे दिया जाता है। सभी मजदूरों का खाता पंजाब नेशनल बैंक विंध्यनगर जिला सिंगरौली में खोला गया है। कंपनी का मालिक बैंक से मिलीभगत कर मजदूरों का मजदूरी शोषण कर रहा है। जिलाधिकारी सोनभद्र से हों रहे बड़े पैमाने पर धांधली व शोषण की जांच की मांग की है। इससे पूर्व जमशीला प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रबंधन से उक्त मामले कों लेकर शिकायत की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.