करमा (सोनभद्र)। चुनार से चोपन तक एक सौ तीन किलोमीटर लम्बे रेल पटरी के दोहरी करण का कार्य 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए छत्तीसगढ़ की झंझरिया निर्माण लिमिटेड कंपनी (जे एन एल) को जिम्मेदारी दी गई है, सर्वे कार्य कर रहे कम्पनी के डी पी एम सोनू कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जायेगा, चुनार से चोपन तक 103 किलोमीटर में छोटे बड़े कई पूल बनाया जाना है, मिट्टी के कार्य के साथ ही पहाडों को काटने का कार्य किया जाना है।
सोनू कुमार ने बताया कि रेलवे विभाग अपना कार्य बहुत ही समयबद्धता के साथ करता है, निर्धारित समय में कार्य को पूरा करना मुख्य लक्ष्य होता है जिसे ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जाना है, रेलवे क्रासिंग नहीं होने से दोहरीकरण के बाद आम जन जीवन में बढ़ने वाली सम्भावित कठिनाइयों के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बन्द कर दिए गए रेलवे क्रासिंग को फिर से खोलने या नये रेलवे क्रासिंग बनाये जाने का निर्णय जन हित को देखते हुए रेलवे विभाग की उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा दोहरी करण के बाद लिया जाता है, स्थानीय स्तर पर आम जन मानस के हितों को ध्यान में रखते हुए जहाँ जैसी आवश्यकता होती है पूल या रेलवे क्रासिंग बनाये जाते हैं।