महिला आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न जनपदों में महिला जनसुनवाई 27 नवम्बर को

Spread the love

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनपदों में आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई के पश्चात् महिला बंदी गृह, बालिका एवं महिला गृहों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण आयोग के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के जनपद गोरखपुर, बहराइच, आजमगढ़, बस्ती, श्रावस्ती, गाजियाबाद, मुरादाबाद, कानपुर नगर, इटावा, अम्बेडकरनगर, जालौन, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मिर्जापुर, गाजीपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, महोबा, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर व प्रयागराज में 27 नवम्बर, 2024 को पूर्वान्ह् 11 बजे संबंधित जनपदों के गेस्ट हाउसों मंे महिला जनसुनवाई के पश्चात् महिला बंदी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी आयोग के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.